Wednesday, April 2, 2025

ED Raid: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल की OSD समेत कई अफसरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा ,कई जगह पर की छापेमारी

छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने आज तड़के एक बार फिर से रेड डाली है। इस बार प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश के कुछ सीनियर अफसरों के साथ-साथ व्यापारियों  के घर पर भी छापा मारा है। जिसमें कुछ ऐसे भी लोग सम्मिलित हैं जिन पर पहले इनकम टैक्स की भी छापेमारी हो चुकी है।  छत्तीसगढ़ में इस बार जांच एजेंसी ने दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद समेत कई शहरों में छापेमारी की है। 
इन अफसरों के घर चल रही ED की रेड 
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सीएम भूपेश बघेल की OSD सौम्या चौरसिया, रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के आवास पर, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर, सूर्यकांत तिवारी,  माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्य के रायपुर स्थित आवास पर, रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी, प्रिंस भाटिया, CA सुनील अग्रवाल के अड्डों पर एजेंसी  ने शिकंजा कसा है। 
आज तड़के पांच बजे से चल रही है रेड 
बताया जा रहा है कि आज तड़के पांच बजे से इन सभी के प्रतिष्ठानों  प्रवर्तन निदेशालय  दर्जनभर टीम के साथ छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इनकम टैक्स  और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सीएम की OSD सौम्या चौरसिया, कलेक्टर रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी से पहले भी सवाल जवाब किया जा चुका है। इस दौरान कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया के निवास से बड़ी मात्रा में तकरीबन 200 करोड रुपये की चल अचल संपत्ति का खुलासा हुआ था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles