दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के यहां ईडी का छापा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के यहां ईडी का छापा, आम आदमी पार्टी के सांसद के घर भी जांच एजेंसी की पड़ताल की खबर

मीडिया की खबरों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित घोटाला मामले में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के तमाम ठिकानों पर छापे मारे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव के ठिकानों पर ईडी ने सुबह छापा मारा है। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ईडी की तरफ से छापा मारने की बात सामने आ रही है। खास बात ये भी है कि दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज सुबह 10 बजे ईडी पर बड़ा खुलासा करने का दावा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। आतिशी ने इन छापों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी पर तमाम आरोप जड़े हैं।

ईडी ने पहले ही शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार को घेर रखा है। दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। ईडी ने लगातार 5 समन सीएम केजरीवाल को भी भेजे, लेकिन इनको राजनीतिक दुर्भावना वाला बताकर अरविंद केजरीवाल अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ईडी ने अब केजरीवाल के पेश न होने का मुद्दा कोर्ट में उठाया है और वहां सुनवाई चल रही है। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता और केजरीवाल के निजी सचिव के यहां ईडी के छापे को शराब घोटाला से ही जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और खुद अरविंद केजरीवाल लगातार ये बयान देते रहे कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ। उन्होंने राजनीतिक वजह से ईडी पर परेशान करने का आरोप भी लगाया था। वहीं, ईडी सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाला संबंधी तमाम सबूत जांच एजेंसी ने हासिल किए हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक इन्हीं सबूतों के कारण मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है। वहीं, बीजेपी भी लगातार अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगा रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि ईडी के ताजा छापों में क्या निकलकर सामने आता है।

Previous article‘भारत पैरों पर खड़ा न हुआ तो नहीं बचेगी दुनिया’: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
Next articleउत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद क्या होंगे नए बदलाव? जानें सब कुछ