अतीक अहमद के करीबियों के घर-दफ्तर पर ईडी की छापेमारी

अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों को खंगालना फिर शुरू कर दिया गया है। बुधवार रात से ही प्रयागराज, लखनऊ और नोएडा समेत पांच शहरों में अतीक के करीबी बिल्डरों और रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी कर रही है। इन शहरों में अतीक अहमद के करीबी कारोबारियों के घर और दफ्तरों में छापा मारा गया है। टीम यहां पर बेनामी संपत्तियों के दस्तावेजों को खंगाल रही है।

इससे पहले अप्रैल महीने में अतीक अहमद के वकील खान सौलत और अकाउंटेंट के घर पर प्रयागराज में हुई छापेमारी के दौरान ईडी को रियल स्टेट कारोबारियों से अतीक अहमद के लिंक होने के दस्तावेज मिले थे। प्रयागराज में बड़े पैमाने पर रियल स्टेट कारोबारियों के साथ-साथ कई अन्य सफेदपोश व्यवसायियों के धंधे में भी अतीक अहमद की काली कमाई निवेश के दस्तावेज टीम को मिले थे।
माफिया अतीक अहमद ने प्रयागराज के लूकरगंज में काफी जमीन कब्जा कर ली थी। जब प्रशासन ने इसकी जांच की तो जमीन को मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। सरकार के आदेश पर प्रशासने 1731 वर्ग मीटर जमीन अतीक के कब्जे से छुड़ाई थी। इस पर अब 76 फ्लैट तैयार हैं। सभी फ्लैट को भगवा रंग से पेंट किया गया है। इसकी लॉटरी शुक्रवार दोपहर 2 बजे स्टैनली रोड स्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में निकाली जाएगी, इसके बाद गरीबों का उनके घर का सपना पूरा होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles