हेमंत सोरेन के करीबियों के घर ED की छापेमारी, दस से ज्यादा ठिकानों पर रेड

हेमंत सोरेन के करीबियों के घर ED की छापेमारी, दस से ज्यादा ठिकानों पर रेड

झारखंड की राजधानी रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक आर्किटेक्ट और रातू रोड स्थित रौशन नाम के  एक व्यक्ति के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिन लोगों के यहां ईडी की रेड है उनमें कई झारखंड सरकार के बेहद करीबी बताएं जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और हज़ारीबाग़ डीएसपी राजेंद्र दुबे भी शामिल हैं. साहिबगंज के जिलाधिकारी राम निवास के राजस्थान स्थित आवास की भी तलाशी ली जा रही है. इनके अलावा आर्किटेक्ट बिनोद कुमार, खोदनिया ब्रदर्स (साहिबगंज), पूर्व विधायक पप्पू यादव, अभय सरावगी (कोलकाता), सिपाही अवधेश कुमार पर भी कार्रवाई चल रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले की जांच के दौरान इन लोगों की भूमिका सामने आयी है. तीन दिन पहले भी साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी में स्टोन किंग प्रकाश यादव उर्फ ​​मुंगरी यादव ने इनमें से कुछ प्रमुख आरोपियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. मुंगेरी यादव ने आरोप लगाया कि अवैध पत्थर खनन का विरोध करने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जाते हैं और मदद करने के नाम पर उगाही भी की जाती है.

Previous articleअडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SIT को जांच सौंपने से इनकार
Next articlePM मोदी ने लक्षद्वीप को दी बड़ी सौगात, कावारत्ती में 1,156 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन