Wednesday, April 2, 2025

शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी को ईडी ने कल किया तलब, आमने-सामने बैठाकर सवाल जवाब संभव

पात्रा चॉल जमीन घाटोला केस में ईडी ने शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा को शुक्रवार को बुलाया  है। पहले खबर आई थी कि प्रवर्तन निदेशालय ने राउत की पत्नी वर्षा को शुक्रवार सुबह 11 बजे बुलाया है। लेकिन समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, अब राउत की पत्नी को शनिवार के लिए तलब किया गया है।
माना जा रहा है कि एजेंसी के अफसर दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल जवाब कर सकते हैं। गुरुवार को अदालत में पेशी के दौरान जज देशपांडे ने राउत से पूछा कि क्या उन्हें कोई परेशानी है तो राउत ने कहा, जिस कमरे में मुझे रखा गया है उसमें कोई खिड़की और वेंटिलेशन नहीं है। कोर्ट ने इस पर प्रवर्तन निदेशालय के वकील से जवाब मांगा। ED के वकील ने कहा, राउत को AC रूम  में रखा गया है। इसलिए वहां कोई खिड़की नहीं है। इसके बाद राउत ने माना कि कमरे में एसी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, लेकिन स्वास्थ्य की स्थिति के कारण वह इसका प्रयोग नहीं कर सकते।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles