नई दिल्ली। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाने जा रहा है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से शुक्रवार को ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
मीडिया की खबरों के मुताबिक अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला का किंगपिन करार देने वाली है। इस तरह पहली बार होगा कि अरविंद केजरीवाल का नाम शराब घोटाला की किसी चार्जशीट में आएगा।
जानकारी के मुताबिक ईडी का ये भी कहना है कि उसने अरविंद केजरीवाल से जुड़े मनी ट्रेल का पता लगा लिया है। ये सारी जानकारी चार्जशीट में दिए जाने से अरविंद केजरीवाल की दिक्कत बढ़ सकती है। अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले शराब घोटाला में पूछताछ के लिए ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 9 बार समन भेजा था, लेकिन जांच एजेंसी के सामने अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए थे।
9वें समन पर उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा था कि वो पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं, लेकिन ईडी ये भरोसा दे कि गिरफ्तार नहीं करेगी। केजरीवाल की इस शर्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया था। जिसके बाद 21 मार्च की शाम को ही अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा है कि शराब घोटाला में जिन आरोपियों ने उनके खिलाफ गवाही दी, उनमें से कई बीजेपी से भी जुड़े हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई कर ईडी से जवाब मांगा था। अब अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं, ये कल पता चलेगा।