Wednesday, April 2, 2025

शिवसेना नेता से ईडी आज फिर करेगी पूछताछ ,संजय राउत के अधिवक्ता भी रहेंगे मौजूद

Sanjay Raut Arrested In Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में शिवसेना नेता व (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) से उनके अधिवक्ता (Lawyer) की उपस्थिति में सवाल जवाब करेगी. सुबह 8:30 से 9:30 के बीच में संजय राउत के एडवोकेट उनसे मिलने ED दफ्तर पहुंचेगे और फिर ED 9:30 बजे के बाद से वकील के सामने शिवसेना नेता से पूछताछ करेगी. इससे पूर्व मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अरेस्ट संजय राउत को सोमवार को 4 अगस्त तक के लिए ईडी की रिमांड में भेज दिया. प्रवर्तन निदेशालय ने राउत की आठ दिन की रिमांड मांगी थी.

गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितता से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में रविवार की रात शिवसेना नेता संजय राउत को अरेस्ट किया था. गिरफ्तारी से पहले ED ने राउत के घर पर लगभग नौ घंटे तक रेड डाली, जिसमें 11.5 लाख रुपये कैश जब्त किए गए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles