कांग्रेस अध्यक्ष से ED की पूछताछ जारी, हिरासत में लिए गए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता

national herald case: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हैरल्ड मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है ,सुबह 11 बजे से ईडी की पूछताछ जारी है इसके विरोध में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता देश के विभिन्न  स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे रहे हैं 

पुलिस ने कई दिग्गज नेताओं को हिरासत में लिया है 

सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का विरोध कर रहे कई बड़े नेता पुलिस ने  हिरासत में लिया हैं। इनमें  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शशि थरूर और सचिन पायलट के नाम सामने आ रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा है कि, “देश में एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। लोकतंत्र में विरोध करना हमारा अधिकार है, लेकिन इसे कुचला भी जा रहा है”।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के साथ चिकित्सकों का दल भी मौजूद 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने बताया है कि अगर पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी की स्वास्थ्य बिगड़ता है तो उन्हें वापस जाने दिया जाएगा। सोनिया के साथ  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और डॉक्टरों की टीम मौजूद हैं।

खड्गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक के जितने भी वरिष्ठ नागरिक होते हैं उनके घर पर जाकर पूछताछ करते हैं, लेकिन यहां पर तो सब चीजें वे तोड़ रहे हैं। वे दिखाना चाहते हैं कि वे कितने पावरफुल हैं। खड्गे ने आगे कहा कि, हम हर मुद्दा उठाएंगे। अब तो हम मंहगाई का विषय उठाए तो उसके लिए भी वे चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं। ईडी – सीबीआई  का गलत प्रयोग किया जा रहा है उसके लिए भी वे तैयार नहीं हैं।  

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles