national herald case: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हैरल्ड मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है ,सुबह 11 बजे से ईडी की पूछताछ जारी है इसके विरोध में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता देश के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे रहे हैं
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | Congress workers staged protest over ED probe against party chief Sonia Gandhi in National Herald case pic.twitter.com/tTGfPG3Gv3
— ANI (@ANI) July 21, 2022
#WATCH Delhi | Water cannons being used at Congress workers protesting over ED probe against party chief Sonia Gandhi in National Herald case pic.twitter.com/U4EyZDeZMr
— ANI (@ANI) July 21, 2022
पुलिस ने कई दिग्गज नेताओं को हिरासत में लिया है
सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का विरोध कर रहे कई बड़े नेता पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शशि थरूर और सचिन पायलट के नाम सामने आ रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा है कि, “देश में एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। लोकतंत्र में विरोध करना हमारा अधिकार है, लेकिन इसे कुचला भी जा रहा है”।
Congress leader Sachin Pilot detained for protesting over ED probe against Sonia Gandhi. "There is misuse of agencies in the country… it's our right to protest in a democracy, but it is also being crushed upon…," he says pic.twitter.com/JQuqfUB3p4
— ANI (@ANI) July 21, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के साथ चिकित्सकों का दल भी मौजूद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने बताया है कि अगर पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी की स्वास्थ्य बिगड़ता है तो उन्हें वापस जाने दिया जाएगा। सोनिया के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और डॉक्टरों की टीम मौजूद हैं।
खड्गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक के जितने भी वरिष्ठ नागरिक होते हैं उनके घर पर जाकर पूछताछ करते हैं, लेकिन यहां पर तो सब चीजें वे तोड़ रहे हैं। वे दिखाना चाहते हैं कि वे कितने पावरफुल हैं। खड्गे ने आगे कहा कि, हम हर मुद्दा उठाएंगे। अब तो हम मंहगाई का विषय उठाए तो उसके लिए भी वे चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं। ईडी – सीबीआई का गलत प्रयोग किया जा रहा है उसके लिए भी वे तैयार नहीं हैं।
They (ruling party) want to show how powerful they are. We've raised the issue of inflation in Parliament but they're not ready for discussion. We're now raising the issue of misuse of central probe agencies: Congress leader Mallikarjun Kharge on ED questioning of Sonia Gandhi pic.twitter.com/8TEVbNjQhd
— ANI (@ANI) July 21, 2022