भारतीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान त्रिदिवसीय आस्ट्रेलिया प्रवास पर हैं। सोमवार यानी बीते कल सुबह उन्होंने के सिडनी में आस्ट्रेलिया समकक्ष जेसन क्लेयर से मिले। इस दौरान कुछ अन्य शिक्षा जानकर भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात शाम को धर्मेंद्र प्रधान आस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से भेट की। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी आस्ट्रेलिया गईं थी ।
सिडनी में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में उनके जोरदार स्वागत के लिए एक मीटिंग और प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आयोजन को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उनके इस दौरे का मकसद शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल को लेकर हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मध्य संबंध स्थापित करना है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले इंस्टीट्यूट टेफ (TAFE, टेक्निकल एन्ड फरदर एजुकेशन) के बारे में भी बातचीत की।
अपने भाषण में भारतीय शिक्षामंत्री ने कहा कि भारतीयों ने आस्ट्रेलिया के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। प्रधान न आगे कहा कि आज आस्ट्रेलिया बहुपक्षीय मसलों में हमारे साथ है। उन्होंने आस्ट्रेलिया में इंडिया के डिप्लोपमेंट की बातचीत करते हुए कहा कि आज भारत की आर्थिक क्षमता में वृद्धि हुई है और पूरे विश्व के देशों की नजरें हमारी तरफ टिकी हैं।