Tuesday, April 1, 2025

UP PET Result 2022: यूपी PET का परिणाम आज होगा घोषित, ऐसे चेक करें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्राथमिक पात्रता परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नतीजे सोमवार यानी आज जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अपने रिजल्ट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे. नतीजा जारी होते ही वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा. इस वर्ष इस परीक्षा में 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे और 37 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

परीक्षार्थी सबसे पहले upsssc.gov.in पर विजिट करें.

रिजल्ट टैब पर दबाएं .

PET रिजल्ट के लिंक पर दबाएं.

रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर व पासवर्ड डालें, सब्मिट करें.

उसके बाद परिणाम आपके स्क्रिन पर होगा.

उत्तर प्रदेश PET परिणाम के साथ-साथ स्कोरकार्ड भी जारी किए जाएंगे. परीक्षार्थी अपने रोल नंबर की मदद से नतीजे देख सकेंगे. उत्तर प्रदेश प्राथमिक पात्रता परीक्षा राज्य के भिन्न -भिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित किए गए थे. एग्जाम के दिन कैंडिडेट्स को आने-जाने में काफी परेशानी हुई थी. काफी लंबे वक्त से परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles