Wednesday, April 2, 2025

आतंकियों के खात्मे पर पुलवामा भड़का, सेना की पत्थरबाजों से भिड़ंत, 8 की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के खारपुरा में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों समेत सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के आतंकी जहूर ठोकर को भी मार गिराया. वहीं इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. इस ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष हो गया और पत्थरबाजी भी हुई. यहां हुई हिंसा में 8 नागरिकों की मौत हो गई. इलाके में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. वहीं सुबह चलाए गए ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ.

वहीं आज सुबह पुलवामा जिले के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया. वहीं इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने शुरू कर दिया, जिसके जवाब में सेना की तरफ से भी फायरिंग की गई और सेना ने हिज्बुल कमांडर जहूर समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles