Friday, April 4, 2025

Election 2019: VIP सीट लखनऊ से राजनाथ सिंह ने भरा नामांकन, मौजूद रहे ये नेता

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले उन्होंने रोड शो भी किया. राजनाथ साल 2009 में यूपी के गाजियाबाद और साल 2014 में लखनऊ से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. वर्तमान में वह लखनऊ से सांसद हैं. दरअसल, दूसरे चरण के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा.

बता दें, VIP सीट कहे जाने वाला लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय क्षेत्र रहा है. साल 1991 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने दो सीटों उत्तरप्रदेश की लखनऊ और मध्यप्रदेश की विदिशा से चुनाव लड़ा था. इन दोनों ही सीटों पर वाजपेयी को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई थी. जिसके बाद उन्होंने विदिशा की जगह लखनऊ की सीट को चुना था.

अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीति से संन्यास लेने के बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से लालजी टंडन को उम्मीदवार बनाया गया. लखनऊ के लोगों ने अटलजी की सीट पर उनके चहेते लालजी टंडन को जीत भी दिलाई थी.

वहीं 2014 के चुनाव में राजनाथ सिंह को लखनऊ सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया. यहां पर उन्हें 10,06,483 वोट मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी थीं जिन्हें 2, 88,357 वोट मिले थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles