इलेक्शन कमीशन ने पीएम मोदी, राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं पर आचार संहिता का उलंघन करने संबंधी मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि इन शिकायतों पर संबंधित राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) से रिपोर्ट तलब की गई है. कुछ मामलों में सीईओ की रिपोर्ट मिल गई है और कुछ में रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट मिलते ही फैसले तक पहुंचा जाएगा.
वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि हाल ही में मोदी द्वारा लातूर में चुनाव प्रचार के दौरान सैन्य अभियानों के पराक्रम का जिक्र किए जाने और एक अन्य जनसभा में सबरीमाला पर धार्मिक बयान देने की अलग-अलग शिकायतें मिली थीं. सिन्हा ने बताया कि दोनों मामलों में सीईओ से प्रधानमंत्री के भाषणों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
उन्होंने साफ किया कि लातूर में मोदी के बालाकोट एयरस्ट्राइक से जुड़े बयान पर जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट मिल गई है, लेकिन यह रिपोर्ट पूरी नहीं थी इसलिए फिर से पूरे भाषण की रिपोर्ट मंगाई गई है. वहीं सबरीमाला पर मोदी के बयान की रिपोर्ट मिल गई है. इसकी जांच के बाद आयोग जल्द फैसला करेगा.
कांग्रेस द्वारा घोषित न्याय योजना के नाम पर वोट मांगने की अपील से जुड़े राहुल गांधी के गुरुवार के ट्वीट से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के बारे में चुनाव आयोग के महानिदेशक धीरेंद्र ओझा ने बताया कि उक्त ट्वीट में किसी संसदीय क्षेत्र या स्थान विशेष का उल्लेख नहीं किया गया है इसलिए इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना गया है.
उन्होंने बताया कि मोदी पर आधारित बायोपिक मामले में आयोग द्वारा गठित समिति ने गुरुवार को फिल्म को देखा है. चुनाव के दौरान फिल्म को रिलीज करने के बारे में समिति की सिफारिश का इंतजार है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर आयोग सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में अपनी सिफारिश से अवगत कराएगा. बता दें कि बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को चुनाव के दौरान जारी करने पर रोक लगाने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.
इसी तर्ज पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आधारित एक अन्य बायोपिक का मामला सामने आने के सवाल पर सिन्हा ने कहा कि आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए राज्य के सीईओ से रिपोर्ट मांगी है.
आयोग को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के गुरुवार के कुछ ट्वीट की भी शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग के विरूद्ध तमाम आरोप लगाए हैं. सिंहा ने कहा कि इस शिकायत पर भी उत्तर प्रदेश के सीईओ से रिपोर्ट देने को कहा गया है.
सिन्हा ने बताया कि सपा के रामपुर से उम्मीदवार आजम खान के आपत्तिजनक बयानों के मामले में आजम खान ने जवाब भेज दिया है. इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा.