चुनाव आयोग ने गोवा, तमिलनाडु और कर्नाटक की छह सीटों पर उपचुनाव की तारीख तय कर दी है। गोवा के पणजी, तमिलनाडु के सुलुर, अरावाकुरिची, थिरूपरनकुंडरम, ओट्टापिडरम और कर्नाटक के कुंडगोल सीट पर 19 मई को उपचुनाव होंगे। इन सीटों पर 23 मई को वोटों की गिनती होगी।
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के एसपी अभिषेक गुप्ता का तबादला कर दिया है। उनकी जगह पर अमित कुमार को एसपी पद दिया गया है।
इससे पहले चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर पड़े छापो के बारे में जानकारी के लिए सीबीडीटी के चेयरमैन को बुलाया था। बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एमपी में हो रही इनकम टैक्स की कार्रवाई के पीछे केन्द्र सरकार नहीं, बल्कि चुनाव आयोग है। इससे पहले सरकार पर आरोप लग रहे थे कि उनके इशारे में मध्यप्रदेश में कार्रवाई हो रही है।