चुनाव आयोग ने दिया बीजेपी को झटका, नहीं बजेगा बाबुल का गाना

चुनाव जितने ज्यादा करीब आते जा रहे हैं उतनी ही ज्यादा जनता को लुभाने के पैंतरे खंगाले जा रहे हैं. कुछ इस तरह का प्रयास बीजेपी करने में लगी हुई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक गाना तैयार किया था. जिस पर चुनाव आयोग ने सख्त हिदायत देते हुए गाने पर रोक लगा दी है. बात तब सामने आई जब पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस गाने के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में दावा किया गया था कि गायक बाबुल सुप्रियो द्वारा गाया और कंपोज किया गया गाना बिना सर्टिफिकेशन के सोशल मीडिया पर जारी किया गया है.

 

जिस पर इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि बीजेपी द्वारा जारी किया गया थीम सॉन्ग पूर्व प्रमाणित नहीं था. चुनाव आयोग से प्राप्त खबर की बात करें तो इस गाने को बिना इजाजत के कई स्थानों पर चलाया जा रहा था, इसलिए इस गाने पर रोक लगा दी गई है. पिछले महीने चुनाव आयोग ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो  को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 3 अप्रैल को हुई बीजेपी की दो रैलियों में भी इस गाने को बजाने की अनुमति नहीं दी थी.

 

चुनाव आयोग का ममता पर निशाना –

 

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा था. बता दें कि  बंगाल में IPS अफसरों के ट्रांसफर को लेकर ममता बनर्जी के पत्र का जवाब दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए हमेशा ऐसे फैसले लेता रहा है. बता दें कि चुनाव आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा सहित चार आईपीएस अधिकारियों के तबादला कर दिया था.

 

ममता बनर्जी ने अपने पत्र में चुनाव आयोग के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण, अत्यधिक मनमाना, प्रेरित और पक्षपाती कहा था और चुनाव आयोग से अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा था. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के इशारे पर ये तबादले किए हैं. ममता बनर्जी ने पत्र में ये भी कहा था कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने एक टीवी शो में बयान दिया था कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और इसीलिए 7 चरणों में चुनाव का आदेश दिया गया है.

 

आज कूचबिहार में रैली करेंगे पीएम मोदी –

 

ममता बनर्जी के साथ सियासी टकराव के बीच आज पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पीएम मोदी की रैली है. खास बात यह है कि जिस मैदान में आज पीएम नरेंद्र मोदी की रैली है उसी मैदान में कल सीएम ममता बनर्जी रैली करेंगी. इस रैली को लेकर भी दोनों दलों के बीच जुबानी जंग चल रही है. बता दें लोकसभा चुनाव के लिए प‍हले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा, इसी दिन पश्चिम बंगाल के कूचबिहार और अलीपुरद्वार क्षेत्र में भी वोट डाले जाएंगे.

Previous articleहजारों वर्षों से श्रद्धा का केंद्र है तरकुलहा माई का दरबार, इन्हीं मां ने भक्त को छह बार फांसी से बचाया
Next articleयूपी के दो जिलों में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत व कई घायल