पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर हो रही सख्ती पर चुनाव आयोग ने साफ किया है कि पुलिस और केन्द्रीय बल के जवान किसी भी पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जा सकते। उन्हें तब ही अंदर जाने की अनुमति मिल सकेगी, जब पोलिंग बूथ के चुनाव अधिकारी उन्हें बुलाएंगे।
चुनाव आयोग सख्त
आयोग को यह स्थिति इसलिए स्पष्ट करनी पड़ी है, क्योंकि पांचवें चरण के चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय बलों की 578 कंपनियों को तैनात करने का आदेश दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में तैनात विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के मुताबिक 578 कंपनियों के अतिरिक्त 142 क्विक रेस्पॉन्स टीमों को भी पश्चिम बंगाल बुलाया गया है। इसमें भी केन्द्रीय बलों के जवान होंगे। ये टीमें किसी भी वक्त किसी भी जगह पहुंचने में सक्षम होंगी।
इसी मामले में आयोग ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी पोलिंग बूथ के भीतर पुलिस या केन्द्रीय बलों के जवान दाखिल नहीं होंगे।