नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई मौकों पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। नोटिस भेजते हुए चुनाव आयोग ने सिद्धू से कल शाम 6 बजे तक जवाब मांगा है। उधर, एक अन्य घटनाक्रम में चुनाव आयोग ने भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के तीन दिन चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया है। ये बैन कल सुबह 6 बजे से शुरू होगा। प्रज्ञा ठाकुर पर ये रोक बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर दिए गए बयान पर की गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक ये बयान आाचार संहिता का उल्लंघन है।
सिद्धू ने 17 अप्रैल को अहमदाबाद में रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ कथित रूप से निजी टिप्पणी करते हुए कहा कि अरे नरेंद्र मोदी, यह राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी कि पेट खाली है, और योग कराया जा रहा है…? बाबा रामदेव ही बना दो सबको… पेट खाली है, योग कराया जा रहा है, और जेब खाली है, खाता खुलवाया जा रहा है। सिद्धू ने मोदी को सबसे बड़ा झूठा करार दिया था।
नवजोत सिंह सिद्धू ने ये भी कहा था कि गुजरात की भूमि महात्मा गांधी का जन्मस्थान है। इसी भूमि ने ‘सबसे बड़ा झूठा’ प्रधानमंत्री भी दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ‘झूठा नंबर वन; और ‘फेकू नंबर वन’ भी बताया था। सिद्धू ने कहा था- ‘ मोदीजी आप सिर्फ एक फीसदी गरीब लोगों के प्रधानमंत्री हैं। आप गरीब नागरिकों के प्रधानमंत्री नहीं हैं। आप इन स्थानीय लोगों से अपनी जमीन खाली करने और कहीं और जाने को कह रहे हैं। इस क्षेत्र में करीब 80 फीसदी स्थानीय लोग अन्य राज्यों में मजदूर के तौर पर काम करते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ही सिद्धू पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर चुका है।