‘150 DM को अमित शाह ने धमकाया’, जयराम रमेश के दावे पर EC ने मांगी डिटेल

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से दिए गए सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा है. सोशल मीडिया पोस्ट में जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के लिए काउंटिंग से कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 150 डीएम को फोन किए थे. चुनाव आयोग ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आज शाम तक उनका जवाब मांगा है.

एक जून की शाम चार बजकर 36 मिनट पर जयराम रमेश ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह (शनिवार) से ज़िला कलेक्टर्स से फ़ोन पर बात कर रहे हैं. अब तक 150 अफ़सरों से बात हो चुकी है. अफ़सरों को इस तरह से खुल्लमखुल्ला धमकाने की कोशिश, निहायत ही शर्मनाक है एवं अस्वीकार्य है.

जयराम रमेश ने लिखा कि याद रखिए कि लोकतंत्र जनादेश से चलता है, धमकियों से नहीं. जून 4 को जनादेश के अनुसार नरेन्द्र मोदी, अमित शाह व भाजपा सत्ता से बाहर होंगे और I.N.D.I.A जनबंधन विजयी होगा. अफ़सरों को किसी प्रकार के दबाव में नहीं आना चाहिए व संविधान की रक्षा करनी चाहिए. वे निगरानी में हैं.

एक दिन पहले जब कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ये आरोप लगा रहे थे, तब लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए देश की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी थी. कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. मुलाकात के दौरान विपक्षी दलों की गठबंधन की ओर से कुछ मांग रखी जाएगी.

दावा किया जा रहा है कि विपक्षी दलों की ओर से मांग की जाएगी कि सुप्रीम कोर्ट के मार्गदर्शन में VVPAT में पर्ची का मिलान किया जाए. इसके अलावा, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पहले और हर राउंड की गिनती के बाद उम्मीदवारों को डेटा दिया जाए. जब प्रत्याशी डेटा से संतुष्ट हो जाएं, तब अगले राउंड की काउंटिंग शुरू की जाए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles