इलेक्शन कमीशन की ममता सरकार को नसीहत , कहा- जीत की खुशी में न गुम हो , चुनावी हिंसा रोकें…

इलेक्शन कमीशन की ममता सरकार को नसीहत , कहा- जीत की खुशी में न गुम हो , चुनावी हिंसा रोकें…

इलेक्शन कमीशन  ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ममता सरकार को साफ निर्देश दिए हैं कि प्रदेश  में किसी भी तरह का जीत का जश्न न मनाया जाए। चुनाव आयोग ने प्रदेश  सरकार से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि चुनाव के  बाद हिंसा रोकने के लिए भी सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएं। 

चुनाव आयोग ने ममता  सरकार को चिट्ठी लिख साफ निर्देश दिया कि उपचुनाव के लिए मतगणना के समय  या परिणाम  आने के पश्चात किसी भी तरह का जश्न न मनाया जाए। बता दें कि खुद बंगाल की सीएम भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं और उनकी जीत तकरीबन तय मानी जा रही है, जिसके बाद कई जगह TMC कार्यकर्ता जश्न मनाते देखे गए हैं। BJP ने इस सीट से प्रियंका टिबरेवाल को ममता के विरुद्ध  अपना कैंडिडेट  बनाया था। 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश में कई स्थानों हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। अगर ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री  बने रहना है तो उनके लिए भवानीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को जीतना आवश्यक  है। वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम सीट पर हार गई थीं। ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से दो बजी मार चुकी हैं।

Previous articleCJI एन.वी रमना आम लोगों को न्याय सुलभ कराने के मिशन पर अग्रसर !
Next articleवोट देने पहुंची PM मोदी की मां 100 वर्ष की में , हौसला देख लोगों ने किया सलाम !