चुनाव आयोग ने अभी तक जब्त किए 4,650 करोड़, 75 साल के इतिहास में सबसे बड़ी जब्ती

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने और धनबल का उपयोग रोकने की दिशा में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 4,650 करोड़ रुपए जब्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग की ओर से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव से पहले ही 4,650 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं जो 75 साल के इतिहास में की गई अब तक सबसे बड़ी जब्ती है।

चुनाव आयोग ने बताया कि 4,650 करोड़ रुपए में 395.95 करोड़ कैश जब्त हुए हैं जबकि 489.31 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है। वहीं 2068.58 करोड़ के ड्रग्स, 562.10 करोड़ का सोना और 1142.49 करोड़ की कीमत के अन्य सामान जब्त किए गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक प्रवर्तन अधिकारी 1 मार्च से हर दिन लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती कर रहे हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि अभी तो प्रथम चरण के चुनाव की शुरुआत भी नहीं हुई और प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। ये रकम 2019 के पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान की गई जब्ती से भी बहुत ज्यादा है।

चुनाव आयोग के अनुसार आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 53 करोड़ की नकदी बरामद हुई है। उसके बाद तेलंगाना में 49 करोड़, महाराष्ट्र में 40 करोड़, कर्नाटक और राजस्थान में 35-35 करोड़ रुपए से ज्यादा की बरामदगी की गई है। ट

आपको बता दें कि चुनाव आयेाग की ओर से चुनाव की अधिसूचना जारी होने के दौरान ही कहा गया था कि हम आने वाले लोकसभा को पूरी तरह निष्पक्ष कराने के प्रतिबद्ध हैं। इस संदर्भ में आयोग की ओर से सभी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई थी। अब जब अभी पहले चरण के चुनाव से पहले ही अवैध धन की जब्ती का 75 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है तो ऐसा लगता है कि आगे चलकर जब्त की गई रकम का कुल आंकड़ा सुनकर बड़ों बड़ों को चक्कर आ जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles