9 अगस्त को होगा राज्यसभा उपसभापति का चुनाव

Election for Deputy Chairman of Rajya Sabha

नई दिल्ली: संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के नए उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को होगा. संसद का मानसून सत्र 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. राज्यसभा के सभापति एम.वेकैंया नायडू ने सोमवार को शून्य काल के दौरान चुनाव के विवरण की घोषणा की.

वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में हंगामे के पीछे ‘साजिश’ बताया

उन्होंने कहा, “सदस्य 8 अगस्त दोपहर 12 बजे तक अपना नोटिस ऑफ मोशन दे सकते हैं.” उपसभापति का पद पी.जे.कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ है. हालांकि, सत्तारूढ़ पक्ष ने अभी तक उम्मीदवार पर अपना रुख साफ नहीं किया है, जबकि विपक्ष ने चुनाव पर सामूहिक निर्णय लेने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- गडकरी के बयान पर राहुल की चुटकी, कहा- ‘हम भी पूछ रहे हैं आख़िर कहां है रोजगार?’’

कोई भी सदस्य प्रस्ताव महासचिव को संबोधित कर लिखित में नोटिस दे सकता है कि अन्य सदस्य को परिषद का उपसभापति चुना जाए और इस नोटिस को एक तीसरे सदस्य द्वारा समर्थन किया जाएगा.नियमों के अनुसार, एक सदस्य, एक प्रस्ताव से ज्यादा का प्रस्ताव या समर्थन नहीं करेगा.

SOURCEआईएएनएस
Previous articleजम्मू एवं कश्मीर : डीजीपी का शहीद एसपीओ के परिवारों की आर्थिक मदद का आह्वान
Next articleसर्वोच्च अदालत में अनुच्छेद 35ए पर सुनवाई टली, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई