कश्मीर से अलग होने के 4 साल बाद कारगिल में होगा मतदान, 26 सीटों के लिए 88 कैंडिडेट

कश्मीर से अलग होने के 4 साल बाद कारगिल में होगा मतदान, 26 सीटों के लिए 88 कैंडिडेट

Kargil Election: लद्दाख क्षेत्र में पहली बार चुनाव की घोषणा ने राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गए है। लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के इस चुनाव में करगिल हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए 10 सितंबर को मतदान होना है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच टक्कर होती नजर आ रही है। इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। डीएम की ओर से सभी 26 सीटों के प्रत्याशियों तथा उनके चुनाव चिह्न जारी किए गए।

लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के इस चुनाव में करगिल हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए 10 सितंबर को मतदान होगा। इसके लिए मंच सज गया है। 26 सीटों से 88 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 17, कांग्रेस के 21 तथा आम आदमी पार्टी (आप) के चार प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 47 निर्दल उम्मीदवार हैं।

इस चुनाव में टक्कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच है, जिससे त्रिकोणीय मुकाबले की सूचना मिल रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। वहीं, दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी से मोहम्मद हुसैन पोएन सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है।

Previous articleG-20 समिट से पहले चीन चली बड़ी चाल, अरुणाचल से ताइवान तक को बताया अपना हिस्सा
Next articleदमदार इंजन के साथ आई होंडा की न्यू होर्नेट मोटरसाइकिल, जानें कीमत समेत सबकुछ