Gujarat election 2022: भाजपा ने आगामी गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए 12 और नेताओं को सस्पेंड कर दिए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी ने सात बागी नेताओं पर बड़ी कार्यवाही की थी।
सूत्रों की मानें तो , बगावत करने वाले नेताओं को दल ने टिकट देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद इन्होंने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की बात कही थी। सभी 12 बागी नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशियल कैंडिडेट के विरुद्ध अपना नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल करने गए थे। मालूम हो कि इन 12 बागी नेताओं की सीटों पर 5 दिसंबर को सेकेंड फेज की वोटिंग होनी है।
गुजरात भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सीआर पाटिल ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 12 बागियों को दल विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में छह वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। पाडरा के पूर्व एमएलए दीनू पटेल और बयाड के पूर्व एमएलए धवलसिंह जाला भी उन 12 बागी लोगों में शामिल थे जिन्हें दल ने दंडित किया है।
Gujarat polls: BJP suspends 12 more rebels for contesting as independent candidates
Read @ANI Story | https://t.co/1JzcHAXzXc#GujaratElections #BJP pic.twitter.com/aWq9RWCGm9
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2022