उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव आज, सत्र में वोटिंग के वक्त बवाल की आशंका !

उत्तर प्रदेश : UP विधानसभा में 14 वर्ष पश्चात सोमवार को उपाध्यक्ष चुनाव होने वाला है। . इसके लिए यूपी  विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्टूबर यानी आज बुलाया गया है. विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा और स्पीकर चुनाव कराने का घोषणा  करेंगे. इसके पश्चात  एक-एक सदस्य अपना मत  डालेंगे. चुनाव में क्रॉस वोटिंग के भी आसार हैं. सदन में मौजूद सदस्य विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सामने रखी मतपेटिका में जिलेवार वोट डालेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान बवाल  होने की आशंका  हैं.

नितिन अग्रवाल व  समाजवादी पार्टी के  प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा ने भरा था  पर्चा

रविवार को BJP समर्थित नितिन अग्रवाल व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा ने पर्चा भरा है . इस चुनाव में दोनों आमने-सामने हैं. समाजवादी पार्टी को हालांकि क्रॉस वोटिंग की उम्मीद है फिर भी उसका प्रत्याशी विजय प्राप्त नहीं कर सकेगा और नितिन अग्रवाल का उपाध्यक्ष बनना तय है.

उत्तर प्रदेश में दूसरी बार डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव

राज्य के राजनीतिक इतिहास में ऐसा दूसरी बार है कि विधानसभा डिप्टी स्पीकर पद के लिए वोटिंग की नौबत आई है. अभी तक की राजनीतिक परंपरा के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष का पद सत्ता पक्ष और उपाध्यक्ष का पद मुख्य विपक्षी दल का होता रहा है. सूबे में 37 वर्ष  के पश्चात  फिर से विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग की नौबत आई है. सामान्य तौर पर उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव  नहीं होता है, लेकिन अपवाद के तौर पर 1984 में उपाध्यक्ष का चुनाव वोटिंग के जरिए किया गया

इस प्रकार होगा मतदान  प्रक्रिया

उपाध्यक्ष पद के लिए सोमवार को होने वाले मतदान में विधानसभा मंडप में जिलेवार सदस्यों के नाम पुकारे जाएंगे. सदस्य बारी-बारी से आकर विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने लगी मत पेटिका में अपना मत डालेंगे. मतदान के पश्चात वोटों की गिनती होगी और उसके आधार पर उपाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की जाएगी..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles