सैफई (इटावा): आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टीयों की तैयारी जोरों पर है. इस बीच खबर है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे. इस बात की घोषणा मंगलवार को अखिलेश यादव ने सैफई में की.
इसी दौरान मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और वह खुद कन्नौज से चुनाव मैदान में उतरेंगे. नेताजी के आशीर्वाद से वह 2019 की फतह को हासिल करेंगे. अखिलेश ने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी तैयार है. सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
वहीं मैनपुरी से वर्तमान सपा सांसद तेज प्रताप यादव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उनके पास राजनीति को लेकर काफी समय पड़ा है. अखिलेश ने बताया कि वो तेज प्रताप यादव को कहीं और एडजेस्ट करेंगे.
इस दौरान अखिलेश यादव ने भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मैं सेना को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने शहीद जवानों का बदला लेकर पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब दिया.