ब्राज़ील में चुनावी हिंसा: पूर्व प्रेसिडेंट बोलसोनारो के समर्थकों ने किया हंगामा, पार्लियामेंट और सुप्रीम कोर्ट पर धावा

ब्राज़ील में चुनावी हिंसा: पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने किया हंगामा, पार्लियामेंट और सुप्रीम कोर्ट धावा

World News: ब्राजील में पिछले साल अक्टूबर में इलेक्शन हुए। इन चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को असफलता का सामना करना पड़ा था। लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा की अगुवाई में वामपंथी पार्टी ने जीत हासिल की थी। सिल्वा ने तीसरी बार ब्राजील के प्रेसिडेंट पद की शपथ ली। बोल्सोनारो के सपोर्टर्स ने अपनी चुनावी हार को मानने के लिए तैयार नहीं  है। बोल्सोनारो के समर्थकों ने ब्राजील की सर्वोच्च न्यायालय, संसद और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है। पूरे देश में हिंसा फैल गई है। चारों तरफ लूटपाट का मंजर है।

ब्राजीलियाई मीडिया की माने तो, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने रविवार यानी बीते कल ब्राजीलियन आर्मी के बनाए गए सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए पार्लियामेंट, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति आवास में जमकर उत्पात मचाई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है। इन वीडियो में बोल्सोनारो के सपोर्टर की भारी भीड़ नजर आ ही है। ब्राजील के नेशनल फ्लैग में लिपटे प्रदर्शनकारियों ने प्रेसिडेंट हाउस को घेर लिया। इनको काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

नए प्रेसिडेंट लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के शपथ लेने के विरुद्ध बोलसोनारो के सपोर्टर देशभर में हिसंक विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सैकड़ों प्रदर्शनकारी ब्राजील कांग्रेस (संसद भवन), प्रेसिडेंट हाउस और सुप्रीम कोर्ट में धावा बोल दिया। इस दौरान उन्होंने जमकर उत्पात मचाई । पुलिस ने सरकारी बिल्डिंग में घुसे लाभाग 400 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

Previous articleKanpur: 8 दिनों में 114 लोगों की गई जान, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक बना कारण
Next articleIND vs SL: वनडे सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया, गुवाहाटी पहुंचे रोहित-कोहली