साइकिल पर हाथी हुआ सवार, पंचर होना तय: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महराजगंज, गोरखपुर (पिपराइच, जैतपुर), फाजिलनगर में आयोजित जनसभाओं में सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल भ्रष्टाचार के लिए हुआ है। योगी ने कहा कि साइकिल पर हाथी बैठ गया है। इसलिए साइकिल का पंचर होना तय हो गया है।

उन्होंने कहा कि सपा की पिछली सरकार में पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के लिए बिना जमीन के अधिग्रहण के ही कमीशन के चक्कर में टेंडर सौंप दिया गया। हमारी सरकार ने उसे फौरन निरस्त कर दिया, जिससे 3 हजार 400 करोड़ की बचत हुई। उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले 20 वर्षो से सपा-बसपा का शासन रहा, लेकिन ये पार्टियां गरीबों का मकान नहीं बनवा सकीं। योगी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक नयी-नयी देवी आयी हैं, जो अपनी पार्टी को वोटकटवा पार्टी बता रही हैं।

पीएम मोदी की आज बलिया में रैली, सीएम भी होंगे साथ

उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस है, जो अयोध्या में राम मंदिर परिसर को भी विवादित स्थल बताती है। कांग्रेस ने पहले भी सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दिया था, जिसमें कहा गया था कि राम और कृष्ण का कोई अस्तित्व नहीं है। यदि राम और कृष्ण का अस्तित्व नहीं है, तो कांग्रेस अध्यक्ष क्यों मंदिर-मंदिर घूमकर कृष्ण और राम की पूजा करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह कोई भी नैतिक साहस नहीं दिखा सकता है। मोदी ने उस तरह सफाईकर्मियों के पैर धोये थे, जैसे कभी श्रीकृष्ण भगवान ने सुदामा के पैर धोये थे।

उन्होंने कहा कि यह मोदी का ही साहस है कि वह पाकिस्तान की छाती पर चढ़कर उसे रौंदने का साहस रखते हैं। पुलवामा घटना के विरोध में मोदी ने एयर स्ट्राइक की छूट दी, जिससे 400 आतंकी मारे गये। योगी ने कहा कि पीएम मोदी के पांच वर्ष के कार्यकाल को लोगों ने पसंद किया। इसलिए जनता जाति-पांत से उपर उठकर मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने के लिए संकल्पित है।

Previous articleपीएम मोदी की आज बलिया में रैली, सीएम भी होंगे साथ
Next article25 पीसीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए कल होगी डीपीसी