Tesla कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) Twitter के नए ऑनर बन गए हैं। एलन मस्क ने अपने Twitter Bio में प्लेटफॉर्म के हेड होने की पुष्टि की है। वहीं खबर निकलकर आ रहीहै कि Twitter के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल से इस्तीफा मांग लिया है। CEO पराग अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी पद से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पराग सहित निकाले गए बड़े अफसरों को सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से भी निकलवा दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी के नए मलिक उनके पास Twitter की 44 अरब डॉलर की डील पूरी करने या कंपनी के साथ अदालती लड़ाई लड़ने के लिए शुक्रवार तक का वक्त बचा हुआ था।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, एलन मस्क ने Twitter को खरीदने के पश्चात ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल,CFO नेड सेगल समेत लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे से इस्तीफा मांग लिया है। खबरों के मुताबिक, जिस दौरान एलन मस्क की डील Twitter के साथ पूरी हो रही थी उस समय पराग अग्रवाल और नेड सेगल ऑफिस में ही थे जिसके पश्चात उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल दिया था।
गौरतलब है कि बीते 13 अप्रैल को एलन मस्क ने Twitter को खरीदने की घोषणा की थी। उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। उस दौरान उनकी डील पर रोक लगा दी गई थी। इसके पश्चात 8 जुलाई को एलन मस्क ने डील समाप्त करने का निर्णय लिया। इस माह की शुरुआत में उन्होंने डील को पूरा करने का फैसला लिया।