Google ने अपने Gemini AI के इमेज जनरेशन टूल पर रोक लगा दी है. बता दें कि Google के जेमिनी चैटबॉट पर सेकेंड वर्ल्ड वॉर के सैनिकों और अमेरिका के संस्थापकों की गलत इमेज बनाने का आरोप लगा है. इसे लेकर टेस्ला और xAI CEO एलन मस्क ने गूगल पर तंज कसा है. मस्क ने गूगल पर निशाना साधते हुए उसे Insane यानी पागल बताया है.
एलन मस्क ने X के जरिए इस मामले को लेकर गूगल पर निशाना साधा है. मस्क ने गूगल पर पागल और एंटी-सिविलाइजेशन होने का आरोप लगाया है. मस्क ने दावा किया कि गूगल ने जेमिनी की एआई इमेज जनरेशन कैपेबिलिटीज के साथ जरूरत से ज्यादा खिलवाड़ किया है. इसके अलावा एलन मस्क ने कई पोस्ट किए हैं जिसमें उन्होंने xAI को Gemini AI से बेहतर बताया है.
मस्क ने पोस्ट में लिखा, “मुझे खुशी है कि गूगल ने अपने एआई इमेज जनरेशन के साथ ज्यादा खिलवाड़ की है जिससे हम सभी को यह क्लियर हो गया है कि यह कितना पागल और एंटी-सिविलाइजेशन है.”
I’m glad that Google overplayed their hand with their AI image generation, as it made their insane racist, anti-civilizational programming clear to all
— Elon Musk (@elonmusk) February 23, 2024
गूगल ने इमेज जनरेशन पर तब तक रोक लगा दी है जब तक इसमें सुधार नहीं किया जाता है. एआई टूल जेमिनी में सुधार होने के बाद ही इसे दोबारा पेश किया जाएगा. बता दें कि गूगल ने हाल ही में Bard का नाम बदलकर Gemini रखा था. इसके इमेजन जनरेशन में जो दिक्कत आ रही थी उसे ठीक करने पर काम कर रहा था.
इसके अलावा गुरुवार को एक और अहम खबर आई थी कि गूगल ने अपने Gemini AI मॉडल से Alex Cohen नाम के व्यक्ति को हटा दिया था. एलेक्स ने बताया कि ट्विटर पर लगातार Gemini AI से संबंधित शिकायतें आने के बाद उनसे उनका हैंगआउट और गूगल ड्राइव का एक्सेस वापस ले लिया गया.