एलन मस्क ने गूगल पर साधा तीखा निशाना, Gemini को बताया ‘पागल’

एलन मस्क ने गूगल पर साधा तीखा निशाना, Gemini को बताया ‘पागल’

Google ने अपने Gemini AI के इमेज जनरेशन टूल पर रोक लगा दी है.  बता दें कि Google के जेमिनी चैटबॉट पर सेकेंड वर्ल्ड वॉर के सैनिकों और अमेरिका के संस्थापकों की गलत इमेज बनाने का आरोप लगा है. इसे लेकर टेस्ला और xAI CEO एलन मस्क ने गूगल पर तंज कसा है.  मस्क ने गूगल पर निशाना साधते हुए उसे Insane यानी पागल बताया है.

एलन मस्क ने X के जरिए इस मामले को लेकर गूगल पर निशाना साधा है. मस्क ने गूगल पर पागल और एंटी-सिविलाइजेशन होने का आरोप लगाया है. मस्क ने दावा किया कि गूगल ने जेमिनी की एआई इमेज जनरेशन कैपेबिलिटीज के साथ जरूरत से ज्यादा खिलवाड़ किया है. इसके अलावा एलन मस्क ने कई पोस्ट किए हैं जिसमें उन्होंने xAI को Gemini AI से बेहतर बताया है.

मस्क ने पोस्ट में लिखा, “मुझे खुशी है कि गूगल ने अपने एआई इमेज जनरेशन के साथ ज्यादा खिलवाड़ की है जिससे हम सभी को यह क्लियर हो गया है कि यह कितना पागल और एंटी-सिविलाइजेशन है.”

गूगल ने इमेज जनरेशन पर तब तक रोक लगा दी है जब तक इसमें सुधार नहीं किया जाता है. एआई टूल जेमिनी में सुधार होने के बाद ही इसे दोबारा पेश किया जाएगा. बता दें कि गूगल ने हाल ही में Bard का नाम बदलकर Gemini रखा था. इसके इमेजन जनरेशन में जो दिक्कत आ रही थी उसे ठीक करने पर काम कर रहा था.

इसके अलावा गुरुवार को एक और अहम खबर आई थी कि गूगल ने अपने Gemini AI मॉडल से Alex Cohen नाम के व्यक्ति को हटा दिया था. एलेक्स ने बताया कि ट्विटर पर लगातार Gemini AI से संबंधित शिकायतें आने के बाद उनसे उनका हैंगआउट और गूगल ड्राइव का एक्सेस वापस ले लिया गया.

Previous article‘सब कुछ करने वाले महादेव हैं, हम सब तो निमित्त मात्र’, पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
Next articleआधी रात काशी की सड़कों पर निरीक्षण करने पहुंचें पीएम मोदी