ट्विटर से नीली चिड़िया होगी गायब, Logo को लेकर एलॉन मस्क ने किया बड़ा बदलाव

एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से कंपनी में बदलाव का दौर लगातार जारी है। इसी बीच एलन मस्क के नए संकेत ने एक बार फिर उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है। दरअसल, आज सुबह एलन मस्क ने ट्विटर कर कंपनी के लोगो बदलने की बात कही है। जिसे अब तक 40 लाख से ज्यादा यूजर्स द्वारा देखा जा चुका है। जिससे अब Twitter के यूजर्स को जल्द ही नया लोगो देखने को मिलेगा।

दरअसल, एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, “जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।” वहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “अगर आज रात एक अच्छा X लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।” इससे पहले भी अप्रैल से लेकर अब तक में कई सारी पॉलिसी में फेरबदल किया है।
वहीं, लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि अब ट्विटर का नया लोगो X हो सकता है क्योंकि एलन को X वर्ड काफी ज्यादा पसंद है। इधर. ट्वीट पर लोगों ने अगल-अगल प्रतिक्रियाएं दी है। साथ ही, कई तरह के लोगो भी सजेस्ट किए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles