पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (X) एक बार फिर से डाउन हो गया है। एक्स के डाउन होने से दुनियाभर को करोड़ों यूजर्स को सोशल मीडिया पोस्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह पहली बार नहीं है जब एक्स यूजर्स को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एलन मस्क यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट 2024 में कई बार आउटेज का सामना कर चुका है।
आपको बता दें कि आज दोपहर है करीब 1.30 मिनट पर X के डाउन होने की खबर सामने आई। सोशल मीडिया यूजर्स को अपने पोस्ट के लिए ऐप को एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। अगर आप भी अपने एक्स अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं या फिर पोस्ट करने में दिक्कत आ रही है तो हो सकता है कि यह आउटेज की वजह से हो। फिलहाल अभी इस आउटेज को कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एक्स के आउटेज को चेक करने के लिए जब हमने अपनी टीम के साथ चेक किया कई लोगों को ऐप चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ करीब 50 पर्सेंट से अधिक ऐसे लोग थे जिन फोन और वेब दोनों में ही एक्सेस की समस्या आ रही थी।
एलन मस्क के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने का असर कई जगहों पर देखा गया। हालांकि यह साफतौर पर नहीं कहा जा सकता कि इसका असर सभी लोगों में पड़ा है। आउटेज को कवर करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउन डिटेक्टर की मानें तो उसमें करीब 70 से ज्यादा ऐसे लोगों शामिल थे जिन्होंने एक्स के डाउन होने की रिपोर्ट की। आपको बता दें कि इस साल मार्च अप्रैल के महीने में भी एक्स पर आउटेज की समस्या सामने आई थी।