एल्विश यादव मामले में नया टर्न एंड ट्विस्ट आया है. फोरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल हो रहा था. जयपुर की लैब एफएसएल की ओर से दिल्ली पुलिस को भेजी गई जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर पाये जाने की बात कही है.
बीते साल नवबंर में एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन पर रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा था. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे. अब जयपुर एफएसएल से इस मामले में जांच रिपोर्ट नोएडा पुलिस को सौंप दी है.
नोएडा पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए कोबरा समेत कई सांप बरामद किए थे. इनके कब्जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ था. इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्नेक प्रजाति की सांप थी. यह कार्रवाई एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स NGO की शिकायत पर की थी. एल्विश ने इनमें से किसी भी चीजों में रहने से इनकार किया था.
पुलिस ने अभी तक इस मामले में एल्विश यादव से भी पूछताछ की थी लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी. एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन बाद में इसे कोतवाली सेक्टर-20 ट्रांसफर कर दिया गया था. अब जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है.