छत्तीसगढ़ में फिर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में जारी नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। इतना ही नहीं मारे गए नक्सलियों के पास से एके 47 राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। सर्च अभियान जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

पुलिस के मुताबिक आज सुबह से नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाके के अबूझमाड़ क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और विशेष कार्य बल के संयुक्त दल के जवानों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी शीर्ष नक्सली कमांडर शंकर राव समेत 29 नक्सलियों को मार गिराया गया था।

उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए थे। आपको बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि आने वाले दो साल में नरेंद्र मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेकेगी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों की धर पकड़ का अभियान तेज कर दिया गया है। इस पहले 6 अप्रैल को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों के पास से एक एलएमजी और एक एके-47 राइफल समेत कई हथियार भी मिले थे।

वहीं 2 अप्रैल को भी बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और लेंड्रा के जंगल में हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस ने तीन महिला नक्सली समेत 13 नक्सलियों को मार गिराया था। ये मुठभेड़ 8 घंटे तक चली थी। इस मुठभेड़ के बाद भी सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।

Previous articleअमित शाह के फेक वीडियो केस में अब तक 3 गिरफ्तार, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस
Next articleपीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी प्रत्याशियों को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा