जम्मू -कश्मीर के सिधारा में जवानों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर , तीन आतंकी मार गिराए गये

jammu kashmir sidhara encounters: कश्मीर घाटी में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच बुधवार यानी आज एनकाउंटर हो गया । जिसमें सुरक्षाबलों के जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। एडीजीपी (जम्मू क्षेत्र) ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदकी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर जवानों ने सिधरा क्षेत्र को चोरों तरफ़ से घेर लिया। इसके बाद दहशतगर्दों ने जवानों पर गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया । इस एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढे़र हुए हैं। जानकारी के अनुसार इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। 

सिधरा जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र में घनी आबादी वाला इलाका है. इस क्षेत्र में बुधवार यानी 28 दिसंबर को हुए एनकाउंटर के बारे में ADGP जम्मू जोन मुकेश सिंह ने बताते हुए कहा, “26 जनवरी के मद्देनज़र बोर्डर सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया था, आज सुबह एक ट्रक की गतिविधी देखी गई. इसका पीछा करके रोका गया, तभी ड्राइवर भाग खड़ा हुआ.”

पिछले सफ़्ताह भी सेना के जवानों ने तीन दहशतगर्दों को किया था ढ़ेर 

उन्होंने आगे कहा, “ट्रक की तलाशी के दौरान गोलीबारी हुई, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. आशंका है कि यह काफी बड़ा समूह था, यह अभियान 7 बजे के आसपास चलाया गया.” एक सफ्ताह पूर्व भी सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके  में एक एनकाउंटर के दौरान, लश्कर-ए-तैयबा के तीन दहशतगर्दों को ढे़र किया था। इनमें से आतंकी लतीफ लोन एक कश्मीरी पंडित की हत्या करने का आरोपी था. उसने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या की थी. वहीं उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles