बड़गाम में मुठभेड़ जारी,राहुल और अमरीन भट के हत्यारे सहित कई आतंकियों को घेरा

Encounter in Budgam: सेना के जवानों ने बुधवार प्रातः जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) में जारी एनकाउंटर  (Encounter) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) / लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों को घेर लिया है. J&K पुलिस ने बताया कि राहुल भट और अमरीन भट समेत कई नागरिकों की हत्याओं में सम्मिलित आतंकी लतीफ राथर भी घिर गया है.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, कश्मीर जोन पुलिस ने ADGP कश्मीर के हवाले से एक ट्वीट में कहा गया, “आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर (TRF) के 3 आतंकवादी चल रही मुठभेड़ में घिर गए. आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल है.” कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “बडगाम के वाटरहेल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं.”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles