Friday, April 4, 2025

Encounter in J&K: सेना ने कुपवाड़ा इलाके में LOC के पास दो आतंकियों को किया ढेर

Encounter in J&K: जम्मू-कश्मीर में सेना और लोकल पुलिस ने कंबाइंड ऑपरेशन में  रविवार यानी आज दो आतंकियों को ढेर किया है और 2 AK-47 रायफल, 2 पिस्टल समेत 4 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों ने एक कुपवाड़ा जनपद की पुलिस के साथ एल जॉइंट अभियान के तहत कुपवाड़ा के माछिल क्षेत्र में LOC से सेट टेकरी नार के पास इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है.

राज्य पुलिस ने एक स्टेटमेंट में कहा, सुरक्षाबल और पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल एरिया में LOC टेकरी नार के पास आर्मी और कुपवाड़ा पुलिस ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है. 2 AK 47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले बरामद हुए हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles