जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन ‘अंसार गजवा उल हिंद’ के हैं।
Three Ansar Ghazwa ul Hind terrorists killed in encounter in J-K's Tral
Read @ANI Story | https://t.co/MpgdBZiiSx pic.twitter.com/TLZhDcE4B9
— ANI Digital (@ani_digital) February 19, 2020
जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। मारे गए तीनों आतंवादियों की पहचान कर ली गई है। जिनमें जंहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट शामिल हैं। ये तीनों आतंकवादी आतंकी संगठन ‘अंसार गजवा उल हिंद’ से जुड़े हुए थे।
ये भी पढ़ें- भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं ट्रंप, करना चाहते हैं ट्रेड डील
सुरक्षाबलों को त्राल में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच काफी देर तक फायरिंग चलती रही। आतंकवादियों के पास भारी मात्रा में हथियार मौजूद थे, जिससे वे लगातार फायरिंग कर रहे थे। आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
जहांगीर रफीक वानी पुलवामा जिले के त्राल में हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था। हम्माद की मौत से कुछ समय पहले ही जहांगीर रफीक वानी ‘अंसार गज़वा उल हिंद’ में शामिल हुआ था।बताया जा रहा कि ये तीनों आतंकी कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे।