जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़, पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़, पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी का एक जवान घायल भी हो गया है। भारतीय सेना के सिपाही का नाम जसवींदर सिंह बताया जा रहा है। वह 21 राष्ट्रीय राइफल में कार्यरत थे।

एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि नराला गांव में दो संदिग्ध आतंकियों को देखा गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खुद घिरता देखकर आतंकी जंगल में भागने लगे जब इनका पीछा किया गया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी फिर मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ के दौरान सेना की 21 डॉग यूनिट के छह साल के भारतीय सेना डॉग केंट ने भी अपने प्राणों की आहुति दे दी। सुजलीगाला में अभियान के दौरान सबसे आगे थी। सेना के अधिकारियों ने बताया कि केंट भाग रहे आतंकियों का पीछा कर रही थी। उसके पीछे ही सैनिकों की एक टुकड़ी आगे बढ़ रही थी। वही पूरी टूकड़ी का नेतृत्व कर रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान वह अपने संचालक की रक्षा करते हुए भारतीय सेना की सर्वोत्तम परंपराओं में अपनी जान दे दी।

Previous articleसेकंड हैंड बाइक खरीदना पड़ सकता है महंगा! इन बातों का रखें ध्यान
Next articleG20 समिट में हिस्सा लेने आए चीनी प्रतिनिधि मंडल के एक बैग से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला