जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, 1 JCO सहित 5 जवान शहीद !

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LAC  के पास  सुरनकोट क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के हमले में सुरक्षाबल  के 5 जवानों के शहीद होने की खबर है.सूत्रों के मुताबिक, शहीद जवानों में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल है. वहीं, राजौरी जिले में भी एनकाउंटर चल रहा है.

 

सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि सुरनकोट क्षेत्र  में दारा की गली के समीप  के गांवों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में ये जवान ‘गंभीर’ रूप से जख्मी हो गए थे, बाद में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और चार जवानों की मृत्यु हो गई.

जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया था कि आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में, एक JCO  और भारतीय सेना के चार जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. हालांकि, रक्षा प्रवक्ता ने अभी जवानों के शहीद होने की खबर पर मुहर नहीं लगाई है.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने सोमवार सुबह पुंछ जिले के सुरनकोट में दारा की गली के पास के गांवों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चालू  किया था. फिलहाल आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक  सुरक्षाबलों ने 4 से 5 आतंकवादियों को घेर लिया है. हालांकि अभी तक आतंकियों के मारे जाने की सूचना नहीं है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी इलाके में पहुंच गए हैं

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles