Sunday, March 30, 2025

बर्मिंघम टेस्ट: अपने ऐतिहासिक 1000वें टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करेगा इंग्लैंड

बर्मिघम: इंग्लैंड अपने ऐतिहासिक 1000वें टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करेगा. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इंग्लैंड 1000 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश बन गया है.

इस मैच से इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं. कोहली ने चेतेश्वर पुजारा को बाहर बैठाने का फैसला किया, वहीं लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज शामिल किए हैं. कोहली ने सिर्फ एक स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को टीम में चुना है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में 292 अवैध भवनों को सील करने का आदेश

टीमें : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हाíदक पांड्या, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा.

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles