Wednesday, April 2, 2025

एक्ट्रेस शहनाज गिल को मिला द राइजिंग स्टार अवॉर्ड, सिद्धार्थ शुक्ला को समर्पित किया अपना पहला सम्मान

Shehnaaz Gill : रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ से फेमस हुई अभिनेत्री शहनाज गिल को हाल ही में ‘फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022’ में देखा गया, जहां उन्हें द राइजिंग स्टार अवॉर्ड से नवाजा गया. स्टेज पर खिताब लेने आईं शहनाज गिल ने ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन कैरी किया  था, जिसमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही थीं.

आयोजन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री को पुरस्कार लेते और संबोधित करते सुना जा सकता है. शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. वह बिग बॉस से खूब फेमस हुईं थीं.

‘फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट’ से सामने आए वीडियो में अभिनेत्री खुद को मिले खिताब के लिए अपने दिवंगत कथित ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को याद करती हैं. उन्होंने अपना पुरस्कार सिद्धार्थ शुक्ला को समर्पित किया. अवॉर्ड मिलने के बाद एक्ट्रेस ने  मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं अपनी फैमिली, अपने दोस्त और अपनी टीम को ये अवॉर्ड बिल्कुल भी डेडिकेट नहीं करूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है.’ अवॉर्ड को देखते हुए शहनाज ने कहा, ‘तू मेरा है और मेरा ही रहेगा. ठीक है?’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles