दिल्ली NCR की हवा हुई जहरीली पटाखों पर बैन के बाद भी नहीं माने लोग, जमकर हुई आतिशबाजी !

दिल्ली NCR की हवा हुई जहरीली पटाखों पर बैन के बाद भी नहीं माने लोग, जमकर हुई आतिशबाजी !
दिल्ली : दिल्ली के केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए पटाखों पर पाबन्दी का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं देखा और जमकर सरकार के आदेश की अवहेलना की गयी जिसके पश्चात राष्ट्रीय राजधानी और इसके समीप के क्षेत्रों में धुएं के गुबार से आसमान ढक गया। इसके पश्चात दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों का air quality index ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंच गया।

देश की राजधानी दिल्ली में कल शाम तक जो air quality index 382 था, वह रात में बढ़कर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुँच गया, इसके पश्चात दिल्ली और NCR में जब सुबह लोगों की नींद खुली तो चारों ओर धुआं-धुआं सा नजारा दिखा। दीपावली के पश्चात दिल्ली कोहरे के चादर में लिपटी दिखी। दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है।
गौरतलब है की दिवाली के पश्चात होने वाली सुबह दिल्ली और NCR के लोगों के लिए धुएं और धुंध से भरी रही दिल्ली के सटे शहरों फरीदाबाद में AQI 424, गाजियाबाद में 442, गुरुग्राम में 423 और नोएडा में 431 दर्ज किया गया, जो की गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली और NCR में एक जनवरी 2022 तक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के बाद भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में जमकर आतिशबाजी की गयी ।
Previous articleयूपी के कानपुर में Zika Virus के 30 और नए केस, कुल मरीजों की संख्या 66 तक पहुंची !
Next articleउत्तर प्रदेश में 1.5 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद !