आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानि‍ये क्‍या करें और क्‍या नहीं

नई दिल्ली: इस साल का आखिरी और तीसरा सूर्य ग्रहण आज दिखाई देगा. हालांकि इस बार यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो कि तीन घंटे का होगा. खास बात यह है कि इस बार यह आंशिक सूर्य ग्रहण पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध में दिखाई देगा. यानी कि भारत के लोग इस सूर्य ग्रहण का दीदार नहीं कर पाएंगे.

इस बार का सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजे खत्म होगाय़ ग्रहणकाल का सूतक लगभग 12 घंटे पहले लगेगा. इस बार आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो कि पृथ्वीख के उत्तरी गोलार्द्ध यानी कि उत्तरी यूरोप से लेकर पूर्वी एशिया और रूस में दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें-  केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा: राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा नहीं किया जा सकता

भारत के पड़ोसी देश चीन के अलावा यह नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ पश्चिमी एशिया, साउथ कोरिया और मॉस्को में भी देखा जा सकेगा. भारत में साल के इस अंतिम सूर्य ग्रहण के दीदार नहीं होंगे. नासा के मुताबिक, इन इलाकों में रहने वाले लोग 65 फीसदी आंशिक सूर्य ग्रहण का दीदार कर पाएंगे. इस साल की तरह अगले साल भी 3 सूर्यग्रहण लगेगा.

पहला 6 जनवरी, दूसरा 2 जुलाई और तीसरा 26 अगस्त को होगा. आज शनि अमावस्या है और हरियाली अमावस्या का भी संयोग बना है. यह एक दुर्लभ संयोग है क्योंकि सावन के महीने में शनिवार के दिन हर साल अमावस्या तिथि नहीं लगती है.

सूर्यग्रहण का समय

सूर्यग्रहण का समय: शनिवार 11 अगस्त को दोपहर 1:32:08 बजे.
मध्य का समय: शनिवार 11 अगस्त दोपहर 3:16:24 बजे होगा
सूर्यग्रहण समाप्ति का समय: 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 40 सेकेंड पर ग्रहण समाप्त होगा.

क्या होता है सूर्यग्रहण

सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना है, और ये घटना तभी होती है जब चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है. सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी के उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुव प्रभावित होते हैं. सूर्य से अल्ट्रावॉयलेट किरणें निकलती हैं जो एंजाइम सिस्टम को प्रभावित करती हैं, इसलिए सूर्यग्रहण के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें-  कांग्रेस सांसद का विवादित बयान, कहा- ‘राम ने भी संदेह के चलते छोड़ दिया था सीताजी को’

सूर्यग्रहण को देखने के लिए टेलिस्‍टकोप का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए अल्‍ट्रावॉयलेट किरणों को रोकने की क्षमता वाले चश्‍में का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष सावधानी की जरूरत होती है. उन्हें न तो सूर्यग्रहण देखना चाहिए, और न ही इस दौरान घर से बाहर निकलना चाहिए.

यह सूर्य ग्रहण आंश‍िक है, यान‍ि चंद्रमा सूर्य को आधा ढक लेगा. इस दौरान सूर्य अर्ध चंद्र के आकार का द‍िखता है.

सूर्यग्रहण में क्‍या नहीं करें

सूर्यग्रहण के दौरान कुछ कार्य करने की मनाही होती है. ज्‍योत‍िषाचार्य पंड‍ित व‍िनोद म‍िश्र के अनुसार सूर्यग्रहण के दौरान कुछ कार्यों को करने से व‍िपरीत असर होते हैं. उनमें कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं:

1. सूर्यग्रहण के दौरान पूजा पाठ से संबंध‍ित कोई काम ना करें. खासतौर से इस समय भगवान की मूर्त‍ि या तस्‍वीरों को हाथ नहीं लगाया जाता. पूजा पाठ नहीं करना चाह‍िए.

2. इस दौरान खाना नहीं खाया जाता. सूर्यग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्‍मकता ज्‍यादा रहती है और ऐसी मान्‍यता है क‍ि इस दौरान भोजन करने से सेहत पर व‍िपरीत असर होता है.

ये भी पढ़ें-  प्रेमजाल में फांसकर लूटती थी लाखों रुपये, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

3. इस दौरान तुलसी के पत्‍तों को भूलकर भी नहीं तोड़ना चाह‍िए. यहां तक क‍ि सूतक में भी तुलसी के पत्‍ते को नहीं तोड़ना चाह‍िए. सूर्यग्रहण के दौरान तुलसी और शामी को ना छूएं.

4. ग्रहण के सोना भी नहीं चाह‍िए. अगर आप बहुत ज्‍यादा थके हुए हैं तो पैर फैलाकर बैठ सकते हैं. हालांक‍ि इसमें बच्‍चों और बुजुर्गों के लि‍ए छूट है.

5. ज्योतिष यह भी मानते हैं कि ग्रहण को खुले आकाश के नीचे जाकर नहीं देखना चाहिए. क्योंकि इसका प्रभाव नकारात्मक होता है. खासतौर से प्रेग्नेंट महिलाओं को इस दौरान घर के बाहर नहीं आना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इसका बच्चे और मां दोनों प्रभावित होते हैं.

सूर्यग्रहण के दौरान क्‍या करें:

1. इस दौरान आप भगवान की पूजा तो नहीं कर सकते, लेकि‍न उनके नाम की जाप कर सकते हैं. इस दौरान मंत्रों का जप करना भी लाभदायक होता है. ज‍िन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर है, वह आज सूर्य के मंत्रों का जाप कर, इसका न‍िवारण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  UP में कांवड़ यात्रा के दौरान मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध, डीजे बजाने पर भी रोक

2. अगर आप तीर्थ स्थान पर है तो वहीं स्नान कर, मंत्रों का जप करें.

3. सूर्यग्रहण का समय समाप्‍त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छ‍िड़काव करें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles