माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज में एक और संपत्ति जब्त, लगा सरकारी बोर्ड

प्रयागराज: यूपी के बाहुबलियों और माफियाओं पर योगी सरकार (Yogi Government) की सख्त कार्रवाई जारी है। शनिवार को पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद (Ateeq Ahmad ) की एक और प्रॉपर्टी को कुर्क कर दिया है। प्रयाग के धूमनगंज थाने इलाके के नीम सराय जीटी रोड पर स्थित तकरीबन एक हजार स्‍क्‍वॉयर वर्गगज के प्‍लॉट को प्रशासन ने जब्त कर सरकारी बोर्ड लगा दिया है। कुर्की की कार्रवाई के बाद लगे बोर्ड में नोटिस पर लिखा है कि अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बलिया गोलीकांड में आरोपी का समर्थन करने वाले MLA सुरेंद्र सिंह पर यूपी BJP अध्यक्ष ने बरसाए फूल

तीन करोड़ की संपत्ति पर लगा सरकारी बोर्ड

शनिवार को भारी दलबल के साथ सरकारी अमले ने बाहुबली के करीब तीन करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत वाली जमीन पर अपना कब्जा कर लिया। अब तक अतीक अहमद और उसके करीबियों पर लगातार स तरह की कार्रवाई हो रही है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस संपत्ति को अतीक ने ने अपनी काली कमाई से इसे हासिल किया था, इसलिए गैंगस्टर एक्ट के तहत इसे जब्त किया गया है।

लपेटे में आया अतीक का करीबी जावेद 

शुक्रवार को ही प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में अतीक अहमद के करीबी भू माफिया पूर्व सभासद पप्पू गंजिया उर्फ मोहम्मद जावेद के फार्म हाउस पर भी प्रशासन का हथौड़ा चला है। नैनी नए पुल के पीछे एक करोड़ रूपये मूल्य से अधिक मूल्य वाले भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है। पप्पू गंजिया पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें वह जेल भेजा गया है। नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके ऊपर हत्या के प्रयास जमीन कब्जे धमकी रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles