दिल्ली में 54% मतदान, एग्जिट पोल में बनी AAP की सरकार

DELHI ELECTION 2020

नई दिल्ली- सुई की घड़ियों में जैसे ही 6 बजे वैसे ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान का शोर थम गया। सुबह 8 बजे से ही पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी।इस बीच मतदाता अपने घरों से निकले औऱ लाइनों में लगकर मतदान किया। इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। \

अगर बात की जाए एग्जिट पोल्स की तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को पिछली बार से कम से मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन बावजूद आम आदमी पार्टी(AAP) बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बनी AAP सरकार

टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी(AAP) 44 सीटों के साथ सरकार बनाएगी, तो वहीं बीजेपी 26 सीटों पर काबिज होगी..वहीं पोल में कांग्रेस खाता भी खुलता नहीं दिखाई दे रहा है।

जन की बात के एग्जिट पोल में भी आप सरकार

जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 44-61 सीटें मिलने जा रही है तो वहीं बीजेपी को 9-21 सीटें मिलेंगी। लेकिन इस पोल में कांग्रेस को भी 0-1 सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल में भी AAP सरकार

इंडिय़ा न्यूज के एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 53-57 सीटें हांसिल हो रही है, तो वहीं बीजेपी को 11-17 सीटें हासिल हो सकती है. लेकिन यहां कांग्रेस को भी 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है।

ABP सी वोटर के एग्जिट पोल में बनी AAP सरकार

ABP सी-वोटर के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनती नजर आ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले AAP की सीटों में कमी  है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 49 से 63 के बीच सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी को 5 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस पार्टी को महज जीरो से 4 सीटें मिलने का अनुमान है.

इस बार दिल्ली विधानसभा में मतदान का ग्राफ गिरा है। दिल्ली विधानसभा में शाम तक लगभग 54 % मतदान हुए। जोकि पिछले विधानसभा चुनाव से कम है। 2015 के विधानसभा चुनाव में 67.14% मतदान हुआ था ।

सुबह मतदान की रफ्तार धीमी दिखाई दी, लेकिन शाम होते होते रफ्तार में तेजी आई।

देखें किस वक्त हुआ कितने प्रतिशत मतदान

9 बजे तक 4.90 फीसदी वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक 32 फीसदी मतदान

दोपहर 3 बजे तक दिल्ली में 44 फीसदी वोटिंग

शाम बजे तक हुई 54% वोटिंग

 

Previous articleमनोज तिवारी ने अनोखे अंदाज में की मतदाताओं से अपील
Next articleआप के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब