नई दिल्ली:भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंक (External Affairs Minister Dr. Jaishank) आज से अपनी चार दिवसीय दौरे पर किर्गिज़स्तान (Kyrgyzstan) और आर्मीनिया (Armenia) के लिए उड़ान भरेंगे। बता दें कि विदेश मंत्री के रूप में किर्गिज़स्तान की यह उनकी पहली यात्रा है। वह आज दो दिवसीय दौरे पर किर्गिज गणराज्य पहुंचेंगे।
साथ ही वह विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक के अतिरिक्त राष्ट्रपति (President) से भी भेंट करेंगे। इसी बीच दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके बाद विदेश मंत्री एस.जयशंक कज़ाकस्तान (Kazakhstan) के लिए रवाना होंगे।
इसके बाद वे कज़ाकस्तान के नूर सुल्तान में एशिया में संपर्क और आपसी विश्वास बढ़ाने के उपायों पर गठित मंच की छठी मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे , मालूम हो कि कज़ाकस्तान (Kazakhstan) इस मंच के वर्तमान अध्यक्ष है और उन्होंने इसे स्थापित करने की पहल की है।
साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर की कज़ाकस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री के साथ-साथ अन्य नेताओं से भी मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक 12 और 13 अक्टूबर को विदेश मंत्री आर्मीनिया (Armenia) के दौरे पर रहेंगे। दरअसल आर्मीनिया के स्वतंत्र होने के बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री की यह पहली यात्रा होगी।
ज्ञात हो कि विदेश मंत्री जयशंकर वहां के विदेश मंत्री के साथ बैठक के अलावा प्रधानमंत्री और आर्मीनिया की राष्ट्रीय संसद के अध्यक्ष से भी भेंट करेंगे। जयशंकर की यात्रा तीनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा का मौका देगी।
जानकारी के अनुसार उन्होंने आगे बताया है कि इसके साथ ही क्षेत्रीय विकास पर आपसी विचार भी साझा किए जाएंगे। यह यात्रा व्यापक पड़ोस के देशों के साथ संपर्क बढ़ाने के भारत (India) के जारी प्रयासों के तहत हो रही है।