सैन फ्रांसिस्को। न्यूजीलैंड में क्राइसटचर्च की दो मस्जिदों पर हमले की लाइव स्ट्रीमिंग के बाद विवादों में घिरी फेसबुक ने लाइव स्ट्रीमिंग पर नियम कड़े कर दिए हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट ने बुधवार को कहा कि फेसबुक लाइव की शर्तों का उल्लंघन करने वाले उपयोक्ताओं को तय समय के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा।
फेसबुक के उपाध्यक्ष (इंटेग्रिटी) गाई रोजेन ने कहा, ‘हम आज उन नियमों को सख्त कर रहे हैं जो मुख्यत: लाइव सेवाओं पर लागू होते हैं। अब से यदि कोई भी हमारी गंभीर नीतियों का उल्लंघन करता है तो उसे एक तय अवधि के लिये लाइव सेवा के इस्तेमाल से रोक दिया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स को अपनी जानकारी को मैनेज करने के लिए व्यू एज पब्लिक फीचर की सुविधा दोबारा देगा। पिछले साल सुरक्षा कारणों से इस फीचर को बंद कर दिया गया था। इस फीचर के जरिए उपभोक्ता एक अनजान व्यक्ति की तरह अपने प्रोफाइल को देख सकें और जान सकें कि उनकी कौन-सी जानकारियां सभी देख पा रहे हैं।
व्यू एज फीचर दोबारा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स को अपनी जानकारी को मैनेज करने के लिए व्यू एज पब्लिक फीचर की सुविधा दोबारा देगा। पिछले साल सुरक्षा कारणों से इस फीचर को बंद कर दिया गया था। इस फीचर के जरिए उपभोक्ता एक अनजान व्यक्ति की तरह अपने प्रोफाइल को देख सकें और जान सकें कि उनकी कौन-सी जानकारियां सभी देख पा रहे हैं।