चेन्नई, एजेंसी। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। आईपीएल के 12 सीरीज खेलने वाली सीएसके हर बार प्लेऑफ में पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बताया कि आखिर धोनी की टीम सीएसके की आईपीएल में सफलता का राज क्या है।
डुप्लेसिस मानते हैं कि धोनी का रणनीति बनाने में मदद करने के लिये अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को अपनी टीम में रखने की नीति सीएसके की आईपीएल में सफलता का एक बड़ा कारण रहा है।
डुप्लेसिस ने सीएसके की वेबसाइट से कहा, “आईपीएल में सीएसके की सफलता के पीछे उसकी टीम में अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को शामिल करना था। सीएसके ने अपनी टीम में कई अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को जगह दी, जिनमें ब्रैंडन मैकुलम, मैं खुद, ड्वेन ब्रावो शामिल हैं।
धोनी ऐसे क्रिकेटर चाहते थे जो रणनीतिकार भी हों और इसका श्रेय धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है। इस तरह से टीम में एक नहीं कई कप्तान थे। दिमाग से खेलने वाले क्रिकेटरों के रूप में सीएसके के पास अनुभव की कोई कमी नहीं रही। सीएसके की यह रणनीति काफी हद तक कामयाब भी रही।”
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिये टाल दिया गया है, लेकिन अफ्रीकी खिलाड़ी को उम्मीद है कि आईपीएल इस साल के अंत तक खेला जा सकता है।