हार के डर से कांग्रेस प्रत्याशियों ने नहीं खर्च किए पार्टी फंड के पैसे, अब पार्टी को देना होगा हिसाब

कांग्रेस

अहमदाबाद: गुजरात में कांग्रेस के कई प्रत्याशियों पर हार केे डर से चुनाव के लिए पार्टी फंड से मिला पूरा पैसा खर्च नहीं किया। इसका पता तब चला जब इन लोगों ने चुनाव आयोग के समक्ष अपने खर्च का ब्योरा पेश किया। अब पार्टी ने प्रत्याशियों से हिसाब लेना शुरू कर दिया है।

दरअसल, गुजरात की अहमदाबाद पूर्व, पश्चिम, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, नवसारी, खेड़ा सहित दस से बारह लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस के जीतने की उम्मीद नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के खाते में चुनाव लड़ने के लिए 70-70 लाख रुपये जमा कराए थे।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मायावती और डीजीपी ओपी सिंह ने डाला वोट

आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ प्रत्याशियों ने उसे कम खर्च किया है। ऐसे में उन्हें पार्टी को हिसाब देना होगा। प्रवक्ता का कहना है कि पार्टी को भी चुनाव आयोग को हिसाब देना होता है, अगर प्रत्याशी ने खुद आयोग के समक्ष कम खर्च बताया है तो बाकी रकम पार्टी को लौटानी होगी।

Previous articleगृहमंत्री राजनाथ सिंह, मायावती और डीजीपी ओपी सिंह ने डाला वोट
Next articleतैमूर को गोद में लिये सनी लियोनी एयरपोर्ट पर आईं नजर, क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल